प्रतापगढ़। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह अवैध शराब कारोबारियों पर बिजली बनकर टूट रहे हैं।
अंग्रेजी शराब की दुकान में चल रहा था मिलावट का खेल, भरी बोतल से शराब निकाल कर पानी मिलाकर बेची जा रही थी शराब। निकाली गई शराब को खाली पड़ी बोतलों में भरकर ढक्कन लगाकर बनाई जाती थी नई बोतल अंग्रेजी शराब के ठेके पर थानाध्यक्ष अंतू अर्जुन सिंह ने चौकी इंचार्ज शशिकांत यादव हेड कांस्टेबल गोरेलाल पांडेय हेड कांस्टेबल बृजेंद्र राय को साथ में लेकर मुखबिर की सूचना पर ठेके पर दबिश देकर शराब में पानी मिलावट करते समय रंगे हाथ पकड़ा थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्राधिकारी व आबकारी निरीक्षक को दी आबकारी विभाग समेत एसओजी टीम तुरंत पहुंच कर मामले को उजागर किया सरकार को भारी राजस्व देने वालों को ठगने का गोरखधंधा। छापेमारी में अनियमितता हुई प्रमाणित तो दुकान को किया गया सील, ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज सेल्समैन व ढक्कन सप्लायर गिरफ्तार भेजे जाएंगे जेल। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, अंतू थाने के किठावर बाजार का मामला।