[ad_1]

फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और साउथ स्टार धनुष दिखाई देंगे.
फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’ में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 11:17 AM IST
फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’ में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने दो हफ्तों के शेड्यूल के लिए 27 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दरअसल, सुपर स्टार अपने लिए 9 नंबर अपने लिए लकी मानते हैं, वह हमेशा एक शुल्क लेता है जो नंबर तक जुड़ जाता है. आमतौर पर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने इस रकम को लगभग दोगुना कर दिया.
फिल्म ‘अतरंगी रे’ के डायरेक्टर फिल्म में एक सुपरस्टार चाहते थे. अक्षय की जगह पहले उन्होंने इस रोल के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने रोल के लिए मना कर दिया. इसके बाद आनंद एल राय ने अक्षय से संपर्क किया और उन्होंने रोल के लिए हां कर दिया.
The beginning of a new journey! @AanandLRai‘s directorial #AtrangiRe starring @AkshayKumar,@DhanushKRaja & #SaraAliKhan goes on floors today! An @arrahman musical. Presented by @itsbhushankumar‘s @Tseries @cypplofficial & #CapeOfGoodFilms, the film is written by #HimanshuSharma. pic.twitter.com/9fi2koXDsL
— Colour Yellow Productions (@cypplOfficial) March 5, 2020
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. लॉकडाउन लगने से पहले 5 मार्च को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सेट पर हुई पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल तकरीबन तीन से चार फिल्में लेकर आते हैं. उनके फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. वहीं उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल भी मचाती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘बेलबॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
[ad_2]
Source link