[ad_1]

इलाके के लोगों द्वारा उपलब्ध कराए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लड़कियों के कपड़ों को चुराने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
सदर बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है. क्योंकि वो लड़कियों के कपड़े चुराने वाले इस गिरोह को लेकर हैरत में थी कि ऐसा कौन है जो सुखाने के लिए डाले गए लड़कियों के कपड़ों को टारगेट कर उन्हें चुराता है.
दरअसल कुछ समय पहले मेरठ के कुछ लोग सदर बाजार थाने अपनी अजीब शिकायत लेकर पहुंचे थे. लोगों ने बताया था कि कुछ लोग लड़कियों के कपड़े चुराकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं. परेशान हाल जनता ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया था. वीडियो में दो युवक स्कूटी की डिक्की में लड़कियों के कपड़े रखते हुए स्पष्ट नजर आ रहे हैं. हैरान-परेशान लोगों ने ऐसी आशंका जताई थी कि हो सकता है यह तंत्र-मंत्र का हिस्सा हो. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने ऩहीं आई है.
पुलिस को लोगों के द्वारा जो सीसीटीवी फुटेज सौंपा गया था वो दोपहर के तकरीबन दो बजे का था. इस फुटेज में एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक आए थे और मौका देखकर उन्होंने धूप में सूख रहे कपड़े चुराकर रफूचक्कर हो गए. लोगों में इस बात को लेकर डर बैठ गया कि कहीं यह तंत्र-मंत्र के जरिए कोई जादू टोना तो नहीं किया जा रहा है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो सिर्फ मजाक के लिए ऐसा करते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर हैं और जेहनी (मानसिक) तौर पर बीमार हैं.
[ad_2]
Source link