*अटेवा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*
1- *06/11/2021 अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न।
2- *अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह* गौरा के नेतृत्व में की गयी ।
3- जिसमें 21 नवम्बर को लखनऊ में #npsनिजीकरण भारत छोड़ो पेंशन शंखनाद रैली की तैयारी के बारे में चर्चा की गई।
4- उपस्थित सभी साथियों ने 21 की रैली को 22 अक्टूबर के कार्यक्रम से भी ज्यादा लोगों के साथ लखनऊ रैली में ले चलने के लिए अस्वस्थ किया ।
5- लगभग सभी ब्लॉकों /बिभागों से एक बस चलना की व्यवस्था की गई है।
6- किसी किसी ब्लॉक से 2 बसे ले चलने व्यवस्था की गई है।
इसके बाद जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से श्री अनुराग श्रीवास्तव पंचायत बिभाग को जिला सोशल मीडिया प्रभारी ,पंकज कुमार सिंह को भदैया ब्लॉक का ब्लॉक संयोजक, संदीप कुमार शर्मा PS मोहम्दाबाद कादीपुर को सह सोशल मीडिया प्रभारी एवं हरिकेश सिंह जी को जिला संगठन मंत्री (अकारीपुर जनपद सुलतानपुर) मनोनीत किया गया , सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आदरणीय बंधु जी के नेतृत्व में संघ के साथ संकल्प लिए कि पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ते रहेंगे । सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी, स्थिति व परिस्थिति चाहे जो भी बने।हम अटेवा के साथ हमेशा खड़े रहेंगें। इस मौके पर अनुराग श्रीवास्तव, हरिकेश सिंह संदीप शर्मा, पंकज सिंह,विनोद साहू जिला उपाध्यक्ष,चंद्रिका प्रसाद जिला उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।*