सुल्तानपुर । घर के बाहर खेल रहा मासूम ( अथर्व सिंह, उम्र लगभग 5 वर्ष) अचानक हुआ गायब। सुबह लगभग 7:30 बजे की घटना। बच्चे की तलाश में जुटा परिवार, वहीं परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल ,जता रहे किसी अनहोनी की आशंका ,खबर लिखे जाने तक नहीं मिली सफलता। पिता पवन कुमार सिंह ने नगर कोतवाली में दी तहरीर। नगर कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया का है मामला।