सुल्तानपुर-दबंगो के हौसले है बुलंद,जमीनी विवाद में युवक पर हमला बोल उसे अधमरा छोड़ फरार हुए दबंग,पीड़ित की माने तो कल सुबह कोतवाली में हुआ दोनो का सुलह समझौता,पुलिस के सामने सुलह करने के बाद दबंगो ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित में कोतवाली में दी तहरीर,लंभुआ कोतवाली के हाटा गाँव का मामला।