
कहीं आपका स्मार्टफोन नंगा तो नहीं रहता? अगर हां तो उसे अंडरवियर पहनाइए। जी हां, चौंकने की बात नहीं है। अब इंसानों की तरह स्मार्टफोन भी अंडरवियर पहना करेंगे।
एक कंपनी ने स्मार्टफोन के निचले हिस्से को ढकने के लिए सेक्सी अंडरवियर बनाए हैं। इसके साथ स्मार्टफोन तकनीकी तौर पर समृद्घ होने के साथ ही सेक्सी भी हो गया है।
क्रेजीन्यूज़24 के अनुसार, जापान में इन सेक्सी अंडरवियर की खूब खरीदारी हो रही है, लेकिन आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन हैं और उनकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए भी कई चीजें हैं। लेकिन निचला हिस्सा हमेशा खुला रहता है। उस हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए ही ये अंडरवियर बनाया गया है।
ये सेक्सी पेंटीज सिलिकॉन की बनाई गई हैं। इन सेक्सी टॉय अंडरवियर को जापान की मशहूर टॉय कंपनी बंदाई ने बनाया है।
हालांकि इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर है और इससे मोबाइल चार्ज करने में दिक्कत भी आती है लेकिन अपने लुक की वजह से ये युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इन पैंटीज की कीमत 300 से 400 रुपए है।