घटना के पखवारे भर बाद चढ़ा कुड़वार पुलिस के हत्थे, दर्ज हुआ दूसरा मुकद्दमा
सुल्तानपुर…जीजा के घर (कुड़वार के धरावां गांव) से गृह जनपद अमेठी जा रहे बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाला प्राणघातक हमले का आरोपी कुड़वार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गोलीकांड में पुलिस ने बन्धुवाकलां के सिंदूरी(बबुरी)निवासी अभियुक्त विष्णु प्रभाकर मिश्रा @अमन पुत्र अनिल मिश्रा को कट्टे और कारतूस के साथ अरेस्ट किया है!उसपर मुअस 264/2022 के क्रम में धारा 307,342व394 दर्ज हुआ था। ठिकानों पर छापा मार रहे कुड़वार थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल राम कुमार, नीतीश चौधरी,रि. का. नंदलाल आदि ने अभियुक्त को आखिरकार स्थानीय ग्राम रायापुर मजरे सरैया पूरे बिसेनपुर के पास से गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार बीते 17 जून 2022 को अलीगंज के पास वारदात में लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है।मालूम हो कि उक्त रोज रात्रि तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एक अन्य व्यक्ति समेत राहुल व सूरज को गोली मारी गयी थी।गंभीर हालत देख कुड़वार PHC के चिकित्सक ने अपने हाथ खड़े कर दिए और जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।