अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस वह थाना कैंट के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ आरोपियों के पास से एक तमंचा दो पिस्टल नकली और एक कार बरामद की गई| मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया| पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश आजमगढ़ के आपराधिक घटनाओं को देते थे अंजाम| अग्रसेन चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया पुलिस को देखते ही शातिर बदमाश भागने लगे| नगर कोतवाली और थाना कैंट की संयुक्त पुलिस टीम ने कार सवार का पीछा किया| रायबरेली रोड पर घेराबंदी के दौरान डबल नहर पुलिया पर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया आरोपी पुलिस टीम पर फायर करते हुए आशापुर मोड़ से डाभासेमर स्टेडियम रोड की तरफ भागने लगे इस दौरान एक गोली पुलिस की गाड़ी में लगी हालांकि सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए|