सुलतानपुर। जीजा साली के प्रेम संबंधों के चलते गई थी पति की जान, परदेश से घर लौटे पति की ट्रक डाइवर जीजा ने साथी के संग की थी गला दबाकर हत्या। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के डींगुरपुर बनकेगांव में बीते 26 नवंबर को अंगौछे से गला कसकर की गई थी हत्या। घटना को अंजाम देने के बाद जीजा साली हुए थे मुंबई फरार। एसपी डॉ विपिन मिश्र ने किया खुलासा। जीजा जय प्रकाश गुप्ता, साली सरिता पत्नी राजेंद्र गुप्ता समेत सहयोगी महबूब आलम हुआ गिरफ्तार।