
बीडीओ का झूठ पकड़ाया, “कहा बन रहा होगा”
कैंसर पीड़िता के पुत्र को सेंटर से लौटाया गया
रिपोर्ट:-योगेश यादव
सुल्तानपुर : दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत गोरबारिक सेंटर पर आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। गोराबारिक क्षेत्र में तैनात आशा बहू कई दिन से लापता हैं।बीते दिनों जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर सूचना दिया था कि 15 september से पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो जाएगा।सुनकर तमाम पात्र लोग गोराबारिक पंचायत केंद्र पर आकर लौट जा रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही ।यहां तक कि अधिकारी कभी इस सेंटर पर झांकने तक नहीं आए ।जिस कारण जो कर्मचारी यहां तैनात हैं ।वह घर पर बैठे तनख़्वाह ले रहे हैं। इस बाबत पूछने पर दूबेपुर के खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह का झूठ पकड़ा गया उन्होंने तपाक से बोला कि ऐसा नहीं है ,आयुष्मान कार्ड बन रहा होगा ।जब उनसे बताया गया कि तीन दिन से दर्जनों फरियादी और किस-किस गांव के लौट रहे हैं। तब उनका मुंह सिल गया ।उन्होंने अपनी वर्जन में सुधार करते हुए कहा कि वह पता करके बताते हैं कि कितना आयुष्मान कार्ड बन चुका है।
कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए नहीं मिल रही मदद,आयुष्मान कार्ड बनवाने गए बेटे को लौटाया
अब तो सांसो को भी झटका लग रहा है। कैंसर पीड़ित माँ की सांस रुकने लगीहै। गरीब बेटा मां को जिला अस्पताल के इमरजेंसी भर्ती कराया। उसके पास कैंसर के इलाज के लिए पैसे नही हैं।गभरिया निवासी निवासी अनिल जायसवाल की मां के गले में कैंसर हो गया है।इसके पहले तक नाक कान गला विशेषज्ञ मरीज का महीनों Ilaaj Karte Rahe .Lucknow Mein Jab jaanch हुई to use cancer Ka Pata Chala. Garib aur bebas beta Ilaaj ke liye Kai जनप्रतिनिधियों ke chaukhat pahuncha lekin use koi matlab Nahin मिली|