थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा अभियुक्त हुजैफा शेख पुत्र मन्जूर अहमद शेख नि0- आदमपुर अकबर थाना- लाईन बाजार देशी तमन्चा व कारतूस के किया गया गिरफ्तार-
आज दिनांक 20.06.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में, उ0नि0 चन्दन राय मय हमराह का0 उपेन्द्र कुमार साहनी व कोबरा 8A के कर्मचारीगण हे0का0 राजेश कुमार व का0 हिमांशु राव ने देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित अभियुक्त चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के धन्नेपुर के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर अकबर आदमपुर रेलवे क्रासिंग के पास से हुजैफा शेख पुत्र मन्जूर अहमद शेख नि0- आदमपुर अकबर थाना- लाईन बाजार जनपद- जौनपुर को गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट के बाये फेटे से एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर जिसके चेम्बर में एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-हुजैफा शेख पुत्र मन्जूर अहमद शेख नि0- आदमपुर अकबर थाना- लाईन बाजार जनपद- जौनपुर।
बरामदगी-
- एक तमंचा 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अं0सं0 226/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 चन्दन राय, हे0का0 राजेश कुमार, का0 उपेन्द्र कुमार साहनी, का0 हिमांशु राव, थाना लाइनबाजार जौनपुर।