*बस्ती से बड़ी खबर*
आखिरकार कुकर्म के आरोपी सगे बाबा पर काफी जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ FIR
पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र से नही मिला न्याय न्यायालय से जगी उम्मीद
कोतवाली पुलिस और महिला दरोगा ने FIR दर्ज करने की बजाय जांच में उलझाया
मासूम के साथ हुए कुकर्म पर पर्दा डालने में कोई कसर नहीं छोडी कोतवाली पुलिस
मासूम की मां न्याय के लिए काट रही थी पुलिस कार्यालयों का चक्कर
परिवार परामर्श केंद्र के जिम्मेदार भी पीड़ित महिला को कर रहे थे प्रताड़ित
कोतवाली में धारा 377 व 5M/6 पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
देवशरण शुक्ला निवासी खीरीघाट स्थायी पता आमचानी थाना मुण्डेरवा के विरुद्ध FIR
अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी या फिर बचाव ।
संवाददाता- अमित श्रीवास्तव
SE24 NEWS बस्ती