सुल्तानपुर (उ0प्र0)
सेटिंग गेटिंग में लगा है अनाज माफिया गरीबों का राशन हड़पने में माहिर है मोहम्मद अली, इसी काली कमाई से बनी है बहु मंजिला बिल्डिंग मुस्कान टॉवर, बुलडोजर चलना तो दूर कोई कार्यवाही मुश्किल है।वजह भी साफ है अपने खिलाफ एक्शन से बचने के लिए मुंह मांगा देता है मोटी रकम,तभी तो सरकारी अनाज की कालाबाजारी के बाद भी हैं सेफ जोन में।यह मालगोदाम स्थित बेशकीमती है बिल्डिंग।
तारीख पर हाजिर होने में मोहम्मद अली काट रहे कन्नी।6वर्ष में दर्जनों एसडीएम व आ चुके है आला अफसर।उपजिलाधिकारी सीपी पाठक ने प्रतिवादी की रिकॉल प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। जांच में नियम विपरीत बनी है बिल्डिंग। खैर इस बार भी पहले की तरफ एक्शन सिफर ही होना तय हैं।