
चंद्रशेखर आजाद:वो क्रांतिकारी जिसने कहा ‘आजाद था, आजाद हूं,आजाद रहूंगा’ : डा.आरए. वर्मा
आजाद का राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण लोगों को युगों-युगों तक प्रेरणा देगा : डा. आर.ए.वर्मा
भाजपा ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई
सुलतानपुर।शनिवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक देश के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।शहर के बस स्टेशन स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर. ए.वर्मा की अगुवाई एवं नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। भाजपाइयों ने ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी आजाद के सपनों का भारत बना रहे हैं।उन्होंने कहा
चंद्रशेखर आजाद वो क्रांतिकारी थे जिसने कहा ‘आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा’ और उन्होंने भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया। उस जनता को बनाए रखने के लिए हम सबको दिलदार तत्पर रहना होगा।डॉ वर्मा ने आगे कहा अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति उनका असीम समर्पण आने वाली पीढ़ियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देगा. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को नमन करते हुए कहा चंद्रशेखर आजाद का शौर्य ऐसा था कि अंग्रेज भी उनके सामने नतमस्तक हो जाते थे। आजाद ने बचपन से ही आजाद भारत के विचार को जिया व चरितार्थ किया और अंतिम सांस तक आजाद रहे।आज इस मौके पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश, राजकुमार सोनी,रेनू सिंह, सौरभ पांडे ,प्रवीण मिश्रा,एमपी प्रजापति, राम अवध जयसवाल, रचना अग्रवाल,संदीप गुप्ता, डॉ रामचरित्र पांडे, प्रदीप मिश्रा, मनीष सिंह, राहुल भान मिश्रा, अंकित अग्रहरि एवं मोहित साहू आदि रहे।