
किराये का कमरा दिखाने के बहाने विशाल मेगामार्ट सिविल लाइन में काम करने वाली युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या
कोतवाली नगर क्षेत्र से गायब महिला का मिला कंकाल मिलने का मामले का एसपी सिटी मधुवन सिंह ने किया खुलासा। पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार। युवती करती थी सिविल लाइन स्थित विशाल मेगामार्ट में काम । किराए का कमरा दिखाने के बहाने ले गया था युवक ।
अकेला पाकर गन्ने के खेत मे जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने का किया था प्रयास । असफल होने पर गला दबाकर किया युवती की हत्या ।शव को पास के गन्ने के खेत मे फेंककर युवती का बैग औऱ मोबाइल लेकर हुवा था फरार ।
पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह चौक से अभियुक्त को गिरफ्तार कर कड़ाई से की पूछताछ। पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना गुनाह, बताया हत्या करने का स्थान। बताए गए स्थान से युवती का कपड़ा,बैग,मोबाइल,विशाल मेगामार्ट का कार्ड, और युवती का कंकाल हुवा बरामद। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 20 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा।