


सुल्तानपुर। नगर के गभरिया स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ। अभिभावकों संग आए दर्जनों मेधावी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया ।इस मौके पर अध्यक्ष मीना,मैनेजर मो●अमीन बेगम ने एक स्वर में कहा कि बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि हो रही है ।चतुर्मुखी विकास के लिए तकनीकी और ज्ञानवर्धक शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाचार्य पवन श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के स्किल डेवलपमेंट किया जा रहा है ।उनको कंप्यूटर शिक्षा पर भी खासा जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर अध्यापिका नाज हाशमी,सुनीता अग्रहरि, प्रिया श्रीवास्तव, शबनम अफरोज, किरण गुप्ता,हीना परवीन,अद्यापक मो अरमान, विवेक तिवारी,आदि रहे।