मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में करती हूं विश्वास: सांसद
सांसद मेनका ने शहीद- ए-आजम सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
महमूदपुर गांव को घोषित किया सांसद आदर्श गांव, केंद्र सरकार की 17 योजनाएं होंगी लागू
सुल्तानपुर 28 सितम्बर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन जिला पंचायत परिसर में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 115 वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर आए हुए सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।इसके उपरांत श्रीमती गांधी ने धनपतगंज एवं कूरेभार ब्लाक के आधे दर्जन गांव आमकोल,महमूदपुर, सराय गोकुल,भैरोपुर आदि गांवों में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने महमूदपुर गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महमूदपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोंद लेने की घोषणा की है।सांसद के द्वारा अपने गांव को गोंद लिए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा ईमानदारी, सेवा, समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी हैं।सांसद ने जन चौपालों को संबोधित करते हुए आगे कहा मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं। उन्होंने कहा मैं चाहती हूं कि जिला प्रशासन के जिम्मेदार लोग भी शासन की मंशानुसार काम को लटकाने में नहीं निपटाने में तेजी लावे।उन्होंने अपनी तमाम विकास योजनाओं का हिसाब-किताब देते हुए कहा आप मांगते जाओं मैं देती जाऊंगी।मैं हर 15 दिन में तीन दिन के लिए आपकी मुसीबतें दूर करने आतीं हूं।आपकी 50 से 60 हजार मुसीबतों को सुलझा जा चुकीं हूं।सांसद मेनका संजय गांधी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हिम्मत न हारो तुम, एक सुनहरी सुबह का आगमन होने वाला है। श्रीमती गांधी ने कहा कि जिले में बढ़ती जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए विकास विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के आपसी समन्वय से आगामी एक अक्टूबर से प्रत्येक गांव में हर सप्ताह लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी स्थलीय निस्तारण करेंगे।श्रीमती गांधी ने कहा महमूदपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार की 17 योजनाओं के तहत विकास कार्य संपादित करके गांव को आदर्श व स्मार्ट बनाया जाएगा। श्रीमती गांधी ने जिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के अभाव पर चिंता व्यक्त की है।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, प्रात्येश सिंह बंटी, राजेश पाण्डेय, शशिकांत पांडे,श्याम बहादुर पाण्डे,मीडिया विभाग के संयोजक अरूण द्विवेदी, भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह व बॉबी सिंह,भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह गुड्डू,भाजपा नेता उत्तम सिंह व दान बहादुर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कटका सुभाष चन्द्र वर्मा,महमूदपुर प्रधान संतोष मंडल अध्यक्ष धनपतगंज संदीप तिवारी,भाजपा नेता उमाकांत शुक्ला व बृजभूषण मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप यादव,विकास सिंह,प्रशांत द्विवेदी, सुदामा मिश्रा,रघुवीर सिंह,अखिलेश सिंह, विकास सिंह,श्याम प्रकाश सिंह,गोली निषाद,भाजपा नेता अनवर खान आदि मौजूद रहे।