थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हमराह सिपाही की कार्यशैली
धम्मौर सुल्तानपुर।
धम्मौर पुलिस क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर भले ही अंकुश न लगा पा रही हो किंतु ईमानदार पुलिस अधिकारियों की साख पर बट्टा लगाने का काम जरूर कर रही है। जहां एक ओर धम्मौर थानाध्यक्ष अपना काम ईमानदारी से कर रहे है वहीं उनका एक हमराह सिपाही खाकी की नीलामी करने में व्यस्त है ! इस हमराह सिपाही का एक सूत्रीय कार्यक्रम ही आरोपियों को बेंचना है ! इतना ही नहीं थाना परिसर में आने वाले शिकायती पत्रों में इसका हस्ताक्षेप रहता है। कमाई वाले शिकायती पत्रों को यह अपनी जेब मे रखता है फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र की शिकायत हो। सूत्रों की मानें तो धम्मौर थाने का यह सिपाही सारथी के साथ मिलकर अपने अधिकारी को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का काम कर रहा है। थानाध्यक्ष की ईमानदारी का यह खाकीधारी बखूबी फायदा उठा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस सिपाही के चर्चे थाना क्षेत्र में आम है। पकड़े गये लोगों से बड़ी रकम ऐंठने के लिए यह सिपाही उनको थानाध्यक्ष का भय दिखाता है। अब तक कई लोगो को यह सिपाही अपना शिकार बना चुका है और लाखों की वसूली कर चुका है। इस सिपाही का आलम यह है कि घटनाओं के खुलासे के संदर्भ में जिस जिस को पुलिस पकड़ कर पूंछ तांछ के लिए लाती है छोड़वाने के नाम पर उसके घरवालों को यह सिपाही ठगने का काम करता है। शायद इन सब मामलों की जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं है तभी यह सिपाही लगातार अपनी अवैध कमाई को बखूबी अंजाम दे रहा है। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट सिपाहियों के खिलाफ तेजतर्रार एसपी क्या कार्रवाई करते है ?