सुल्तानपुर। में ई-रिक्शा से सड़क हादसे रोकने के लिए उठाया कदम,अमहट चौकी इंचार्ज रामेंद्र वर्मा ने सभी ई रिक्से वालो को समझया दाएं तरफ से ई-रिक्शा में सवारियों को बैठाने उतारने से कई बार पीछे से आ रहे वाहन चालक टकरा जाते हैं। इसको देखते हुए अमहट चौकी इंचार्ज रामेंद्र वर्मा ने सख्त कदम उठाया है। अमहट चौकी इंचार्ज रामेंद्र वर्मा ने लोगों को हादसे से बचाने के लिए ई-रिक्शा अब हाइवे पर नही दिखाई देंगे ई- रिक्सा। इसके लिए अभियान चलाकर लगभग सभी ई-रिक्शा चालकों को बताया जाएगा। अहमट चौकी इंचार्ज रामेंद्र वर्मा अपने हमराही उमेश यादव आदि के साथ आज के बाद ई-रिक्शा को पकड़कर उसे सीज करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि बाएं तरफ से ही बैठेंगे और उतरेंगे लोग, नियम तोड़ने वालों के ई-रिक्शा किए जाएंगे
सीज ई-रिक्शा चालक जाम के साथ ही हादसे का भी कारण बन रहे हैं। इसमें दाएं और बाएं दोनों तरफ से सवारियों को बैठाया जाता है। जबकि नियम यह है कि सिर्फ बाएं से ही सवारियां बैठेंगी और उतरेंगी। जैसा की अमूमन सवारी वाहनों में होता है। लेकिन दाएं तरफ से ई-रिक्शा में सवारियों को बैठाने और उतारने की वजह से कई बार पीछे से आ रहे वाहन चालक टकरा जाते हैं। इसी को देखते हुए अहमट चौकी इंचार्ज ने सख्त कदम उठाया है। ई-रिक्शा पर लोग बाएं से ही सवार हों और उतरें, सवारियों को बैठाने और उतारने के लिए जागरूक करेगी। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी। जो भी ई रिक्सा हाइवे पर दिखाई देता हैं तो उस ई-रिक्शा, पकड़कर सीज किया जाएगा। जुर्माना भी लगेगा।अधिक सवारी बैठाने पर भी होगी कार्रवाई ।
ई-रिक्शा पर चार लोग ही सवार हो सकते हैं। लेकिन ई-रिक्शा चालक अधिक रुपये कमाने के चक्कर में सात लोगों को बैठा लेते हैं। छह पीछे और चालक एक सवारी को अपने बगल बैठाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ई-रिक्शा पर चार सवारी से अधिक मिलने पहली बार चालान काटा जाएगा और दूसरी बार पकड़े जाने पर सीज करने की कार्रवाई होगी।