उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) के कुल 9534 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.
यूपी पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सीधी भर्ती द्वारा उपनिरीक्षकों का चयन करके विभाग की कार्यदक्षता बढ़ाई गई है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।