
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल चुनाव में भारी मतों से विजये हुई संघ के प्रवक्ता श्री एस एम त्रिपाठी ने बताया की चुनाव की प्रक्रिया मई 2022 से चल रही थी 6 सदस्यो के चुनाव हेतु 2 मई 2022 से 9 मई 2022 तक नामांकन की प्रक्रिया चली एवं 18 मई नाम वापसी के पश्चात 2 जून 2022 से 1 सितम्बर 2022 तक कौंसिल दवारा 92500 मतदाता को रजिस्टर डाक से पत्र भेजे गये एवं 22 सितंबर 2022 तक मतदाताओं द्वारा मतदान कर मद पत्र वापस फार्मेसी कौंसिल भजे गये प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया के 28 सितंबर 2022 को मद पत्रों की गड़ना इलेक्ट्रॉनिक मशीन दवारा की गयी कुल 41038 मद पत्र की गड़ना हुए सर्वाधिक मत श्री संदीप बडोला को 19074 प्राप्त हुए एवं अखिल सिंह को 19012 मद पत्र रावेन्द्र सिंह राणा को 18731 संकर सिंह पटेल को 18533 प्रमोद त्रिपाठी को 18160 एवं मोहम्मद अनीश को 18105 मत मिले इन 6 प्रत्याशी की चयन की विजय होने की घोसणा।
चुनाव अधिकारि डॉक्टर निप्रुपमा निप्रपमा दीक्षित अवम् सासन से नियुक्त प्रवेक्क्स्वः श्री प्राणेश चन्द्र शुक्ला ने की चुनओ मे विजये होने के पश्चात श्री सनदीप बडोला ने कहा की उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल को पारदर्शी बनाया जाये गा एसोसिएशन के महा मंत्री उमेश मिश्रा ने बताया की रजिस्टरेशन हेतु आने वाले फार्मासिस्ट को किसी भी समस्या का समना नहीं करना पड़ेगा एवं कांसिल के माध्यम से फार्मासिस्ट समाज के बेहतरी के प्रयास के लिए कार्य किया जये गा महामंत्रो उमेश मिश्रा संयोजक मंत्री देवेंद्र कटारा कोषाध्यक्षच अजय पाण्डेय संरक्षक आर एन देवेदी प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी सुसील त्रिपाठी उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्र सीरीश मिश्रा संगीता वर्मा अखिल सिंह आदि ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूरे पैनल के विजय होने पर प्रदेश के समस्त फार्मासिस्टो को ध्यान्यावाद दिया ।
सुनील चौरसिया की खास खबर