बस्ती से बड़ी खबर
कोटेदार शेष नारायण सिंह द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा भीगा हुआ राशन
कोटेदार के पास राशन रखने का इंतजाम नही हल्की बरसात में भीग गया राशन
मजबूर होकर उपभोक्ताओं को भीगा राशन लेने को होना पड़ रहा मजबूर
नगर पंचायत रुधौली के भानपुर मार्ग पर अभी कुछ ही माह पहले हुआ नाली निर्माण
जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण नाली में हुआ जलजमाव
ओवरफ्लो के चलते घरो व गोदामों में घुस गया पानी, भीग गया पूरा राशन
लगभग 1000 गरीब उपभोक्ताओं को वितरित होना था भीग गया राशन
जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ था समय से राशन वितरण
बस्ती जिले के अंतर्गत नगर पंचायत रूधौली का पूरा मामला।
