दादी का शव लेकर मणिकर्णिका घाट ले जा रहे थे, दो की मौत
एन.एच-56 पर छुट्टा मवेशी टकराने से हुआ हादसा
(सुल्तानपुर/योगेश यादव)लखनऊ निवासी एक घराना राजरानी (106) के शव को लेकर मणिकर्णिका घाट(वाराणसी)जा रहे मिनी बस की भिड़ंत छुट्टा मवेशी से हो गयी नतीजन दुर्घटना में दो की मौत हो गयी।हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पर अर्ध रात्रि पुलिस पहुँची और रेस्क्यू किया। हाइवे-56 पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गांव के निकट रात में करीब 2:00 बजे हुई है।जिसमें राजेंद्र अवस्थी (55) की मृत्यु हो गई तथा चालक ओंकार द्विवेदी (उम्र 30)निवासी बहराइच की भी मृत्यु हो गई। इसके अलावा लखनऊ निवासी के.पी शुक्ला (58 वर्ष), घनश्याम मिश्रा (40 वर्ष) सत्य प्रकाश मिश्रा (45 वर्ष), शशि भूषण मिश्रा (40 वर्ष) ,चक्रपाली शुक्ला (14 वर्ष) शिवबालक शुक्ला (60 वर्ष), देवांश मिश्रा (14 वर्ष) ,अखिलेश तिवारी (28 वर्ष) ,पवन मिश्रा (45 वर्ष), आर.डी शुक्ला (59 वर्ष), गंभीर रूप से घायल हो गए।गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल से चिक्तिसक ने सत्य प्रकाश शुक्ला,शशि भूषण मिश्रा को लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं दोनों मृतकों का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल हो रहा है।खबर लिखे जाने तक ड्राइवर के परिजन और लखनऊ से मिनी बस के मालिक लंभुवा थाने पहुँच गए हैं।