सुल्तानपुर
● नया नहीं है दरोगा रावत का ‘कारनामा’ …
एक नहीं अनेक संभ्रांतजनों को सरेआम ‘बेइज्जत’ कर चुके हैं बेअंदाज शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज रावत !
◆ तीन माह पूर्व अभाविप के मंत्री अंकुर तिवारी को किया था अपमानित, संग़ठन के प्रमुखजनों की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद नहीं हुआ था ‘एक्शन’।
◆ घासीगंज सभासद संदीप गुप्ता से हुआ था रावत का अमहट चौकी पर तैनाती के दौरान विवाद
◆ पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व जिपं सदस्य अजय जायसवाल से भी लग चुके हैं अभद्रता के आरोप।
◆ शहर के प्रमुख भाजपा नेता दिनेश चौरसिया से की थी रावत ने अभद्रता !
■ रावत के खिलाफ शिकायतें अनसुनी करते रहे अफसर अभाविप,भाजपा, भाजयुमो, हियुवा व संघ के कार्यकर्ताओं व नेताओं के दबाव पर कड़ी कार्रवाई को हुए विवश।
सुलतानपुर।एबीवीपी छात्र नेता सचिन तिवारी की पिटाई करने वाले शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज आरके रावत के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली से हटे अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता,भाजयुमो कार्यकर्ता,भाजपा संगठन के लोग,सांसद मेनका गाँधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार,राजेश पाण्डेय समेत सैकड़ो भाजपाई।मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने की कार्यवाही।कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का मामला।