ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती यूपी।
एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन और सीओ शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में मिली बड़ी कामयाबी
हरैया, SOG टीम, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 320 लीटर अपमिश्रित रेक्टीफाइड स्प्रीट किया बरामद
एक वैगनार कार के साथ 4 अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार आबकारी विभाग भी लूट रहा वाहवाही
रेक्टीफाइड से अपमिश्रित शराब तैयार कर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को भी किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी मोहित तेलियाडीह थाना कप्तानगंज विक्रमनिवासी पिपरी थाना दुबौलिया
अतुल नरायनपुर तिवारी, पिंकी पत्नी भजमन उर्फ कुककुन सा0 पिनेसर थाना हर्रैया गिरफ्तार
आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते जिले में अवैध शराब का धंधा रुकने का नही ले रहा नाम
गिरफ्तारी टीम में SHO विजय कुमार सिंह SOG प्रभारी उमेश चन्द्र वर्मा SSI कन्हैया पाण्डेय शामिल
म0उ0नि0 अनीता यादव म0का0 प्रियंका त्रिपाठी, म0का0 प्रतिभा थाना हर्रैया आदि रहे शामिल।
*संवाददाता- अमित श्रीवास्तव*
SE24 NEWS BASTI
