टेनिस की स्टार खिलाड़ी यूजानी बूचार्ड ने कुछ समय पहले अमेरिका में भूखे लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर ऑक्शन पैकेज डाला था. इस पैकेज में उन्होंने उनके साथ ग्रैंड स्लैम मैच देखने से लेकर से लेकर उनके साथ डेट करने के विकल्प मौजूद थे. उनके इस ऑक्शन में 37 से बोलियां लगाई गई और उनकी रकम ने पूर्व वर्ल्ड नंबर पांच खिलाड़ी को हैरान कर दिया. उन्होंने इंस्टग्राम पर लिखा, यह कमाल है, आप सभी का धन्यवाद.