[ad_1]

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’के साथ उतरने का ऐलान किया है. इस मोर्चे में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) जैसे दमदार नेता शामिल हैं.
ओवैसी ने बसपा और चुनाव पर कही ये बात
ओवैसी से जब पूछा गया कि क्या बसपा प्रमुख मायावती भी ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ का हिस्सा होंगी. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि मैं भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हूं और हम इसे आगे ले जाएंगे और देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने पांच साल पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि हमें कोई सफलता नहीं मिली थी. फिर हमने नगर निगम चुनाव लड़ा था, हम यहां लगातार काम कर रहे हैं.
ममता बनर्जी पर साधा निशानाउनसे पूछा गया था कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि वह पैसे लेकर मुस्लिम वोटों का बंटवारा करते है. इस पर ओवैसी ने कहा, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तो ममता राजग का हिस्सा रही. गुजरात में इतना बड़ा फसाद हुआ. अब ममता बनर्जी यह कह रही हैं तो अब तक उनका सामना ‘मीर जाफर’ औैर ‘मीर सादिक’ जैसे लोगों से पड़ा है. उनका एक सच्चे मुसलमान से सामना नहीं हुआ है, वह हो जायेगा.’

ओम प्रकाश राजभर के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’में बाबू सिंह कुशवाहा और ओवैसी समेत कई दिग्गज शामिल हैं.
हम 2022 का विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे: राजभर
ओवैसी से मुलाकात के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हमने एक साल पहले भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया था और हम 2022 का विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे. कल तक लोग कहते थे कि ओपी राजभर अकेला है और वह क्या कर लेगा? अब जब ओवैसी आये है तो लोगों को परेशानी क्यों हो रही है.’ साथ ही कहा कि कहा, ‘हमने मोर्चा चुनाव जीतने के लिए बनाया है और हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.’
सपा भाजपा की बी टीम
राजभर से पूछा गया कि एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ कहा जाता है तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप उत्तर प्रदेश में देखेंगे तो ‘बी टीम’ समाजवादी पार्टी (सपा) है, ‘सी टीम’ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) है और ‘डी टीम’ कांग्रेस पार्टी है. हम 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेंगे. सच्चाई यह है कि सपा, बसपा और कांग्रेस किसी में कुव्वत नहीं है कि वह चुनाव में अकेले जा सकें. आज भाजपा एक ताकतवर पार्टी है और बिना किसी मोर्चे के कोई अन्य दल आगे नहीं बढ़ सकता है. ‘
[ad_2]
Source link