क़ातिल ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दिया था, अमेठी की पुलिस ने सुल्तानपुर से किया अटेस्ट
(सुल्तानपुर)अमेठी-शुकुल बाजार के सत्थिन गांव निवासी जगदीश यादव(40) ने कजरी तीज के मौके पर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी।हत्यारे ने घर के बच्चों को फोन पर घटना की जानकारी देकर बाइक से सुल्तानपुर भाग आया।सूचना पर परिजन भी हत्यारोपी जगदीश का पीछा करने लगे।
अंततः कुड़वार नाका के करीब खड़े सुरक्षा कर्मियों की मदद से दबोच लिया।एसपी अमेठी ने सुल्तानपुर के लिए टीम भेजी और उसे घटना के कुछ घण्टे बाद मंगलवार की शाम हिरासत में ले लिया।मुल्जिम ने गुनाह कुबूल किया है।
घटना से क्षेत्र में हलचल मची है।पुलिस ने रक्तरंजित शव को कब्जे में लिया है।एसपी इलामरन जी ने घटना स्थल का मुआयना भी किया।