
*कलम पूजन पर नए कलेवर में दिखेगा चित्रगुप्त धाम*
*सम्मानित होंगे विशिष्टजन, पूर्वजों की लगेगी प्रदर्शनी*
सुलतानपुर। इस बार के कलमपूजन पर सीताकुंड स्थित चित्रगुप्त धाम को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा इसमें समाज के श्रेष्ठजनों की चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर देश दुनिया मे अपने हुनर व योग्यता से नाम कमाने वाले चित्रांशों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आगामी 6 नवम्बर को यम द्वितीया के दिन होने वाले कलम पूजन समारोह की चित्रांश परिवार के लोग जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। मन्दिर परिसर की साज सज्जा का जिम्मा उठा रहे डॉ आशुतोष व संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मन्दिर की गैलरी में एक चित्रप्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमे स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य, राजनीति, फ़िल्म व समाजसेवा में अग्रणी रहे कायस्थजनो का फोटो विवरण होगा। धाम के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि। इस आयोजन में हवन पूजन के साथ एक सम्मान समारोह भी होगा जिसमें अंतराष्ट्रीय कवियत्री निरुपमा श्रीवास्तव, उप्र हिंदी संस्थान के बाल साहित्य पुरस्कार पाने वाले श्यामनारायण श्रीवास्तव तथा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य रंजना श्रीवास्तव सहित कादीपुर के डॉ मंगला प्रसाद के साथ दस वरिष्ठ जनों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रं से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक राजबीर व आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नृत्य गायन व अन्य प्रोग्राम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है। समारोह की सफलता के लिए राजीव खरे, सत्येंद्र खरे, संजय श्रीवास्तव, मुकुल, ओपी श्रीवास्तव मंनोज कौशलेंद्र जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि मुहल्लों में जाकर सहभोज के लिए सर्व समाज से आमंत्रण व जनसंपर्क कर रहे हैं।
*संवाददाता- अमित श्रीवास्तव/एडवोकेट*