ज्येष्ठ के प्रथम मंगल पर शीतल जल व शर्बत का हुआ वितरण ।
शिव कुमार दुबे भदैंया
सुल्तानपुर भदैया ज्येष्ठ महीने के प्रथम मंगलवार को भदैया ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत दोमुहा बाजार मे प्याऊ का शुभारंभ कर शर्वत तथा शीतल जल का वितरण कार्यक्रम काली माता पूजा समिति द्वारा किया गया जहां सैकड़ो राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। अभया मंगला काली माता पूजा समिति अभियाखुर्द द्वारा लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भदैंया ब्लाक के दोमुहा चौराहे पर निः शुल्क शर्बत वितरण व प्याऊ का शुभारंभ किया गया । मंगलवार को ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हुई और प्रथम दिन मंगलवार होने पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया । कोतवाली देहात प्रभारी गौरीशंकर पाल ने बजरंगबली के चित्र पर पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही प्रथम मंगलवार के दिन शर्वत वितरण का आयोजन किया गया । लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनो तथा राहगीरो को रोककर सैकड़ो लोगो को शीतल जल वा शर्वत पिलाकर बजरंग बली के जयकारे लगाऐ गये । काली माता सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन पांडेय ने काली माता सेवा समिति के सदस्यो की मौजूदगी मे सुबह से लेकर शाम तक शर्बत व शीतल जल राहगीरो को पिलाया । यह प्याऊ लगातार पांच साल से यहां पूरे गर्मी भर चलता रहता है। जहां राहगीर रुक कर पानी वा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाते रहते हैं। कोरोनाकाल मे कार्यक्रम को बंद किया गया था जो फिर से दो साल बाद शुरू हो सका है। कार्यक्रम मे हनुमान पांडेय,राम अचल निषाद,पंकज दूबे,अजय दूबे,सुरेन्द्र तिवारी, सतीश गुप्ता, गब्बर अविनाश राजकुमार दूबे, राकेश पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।