
रजबाहा में हेड से टेल तक अभी पूरा नही हुआ सिल्ट सफाई कार्य
सुल्तानपुर । शारदा सहायक खंड 49 औरंगाबाद रजबहा मुसाफिरखाना से कुड़वार होते हुए मुरली नगर तक है किसानों का कहना है कि कुड़वार ब्लाक के डोमनपुर गांव के आगे सुगुवापुर गांव के पास रजबाहा में दीवार/ पक्का ठोकर बना जिसके कारण नहर का पानी धान की फसल के समय नही पहुंच पाता जिससे किसानों को सिंचाई करने मे प्राइवेट नलकूप का सहारा लेना पड़ता है और बहलोलपुर गांव के पहले नहरों की सिल्ट सफाई भी नहीं कराई गई है ।