सुल्तानपुर- विकासखंड दुबेपुर कार्यालय पहुंची राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा रहे मौजूद। राज्यमंत्री ने विकास खण्ड कार्यालय मे आवास पटेल देख रहे संबंधित बाबू से आवास के बारे में ली जानकारी और संबंधित को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों का किसी के दबाव में आकर आवास काटकर योजना से ना किया जाए वंचित। हर हाल में पात्र व्यक्तियों को ही मिले आवास योजना का लाभ।