*कुल्हाड़ी के प्रहार से हिस्ट्रीशीटर की हत्या, अमेठी में मिला शव
सुलतानपुर/अमेठी। बहुचर्चित पत्रकार करुण मिश्र हत्याकांड का आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप सिंह कल से गायब, पिता दयाशंकर सिंह ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए नगर कोतवाल को दी थी तहरीर, आरोप के मुताबिक कल शाम गौरीगंज बाजार निवासी उसका रिश्तेदार मुकेश कौशल अमिलिया कला-माल्हा गांव से अपनी कार पर बैठाकर संदीप को ले गया था अपने साथ, परिजनों के जरिये पूंछने पर मुकेश कल रात 11 बजे ही गौरीगंज से अज्ञात कार पर संदीप को बैठाकर भेज देने की कह रहा बात, परिजनों को संदिग्ध लग रही मुकेश की बात,संदीप एवं मुकेश के परिवार के बीच कुछ और बातों को लेकर भी हो रही चर्चा,जिससे मुकेश पर गहरा हो रहा सभी का शक, मुकेश भी हत्या जैसे गम्भीर अपराध में रह चुका है मुल्जिम, संदीप सिंह पर पत्रकार हत्याकांड समेत करीब आधा दर्जन है गम्भीर अपराधों में चल रहा मुकदमा, अमेठी में हिस्ट्रीशीटर की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है