
नव गठित “संचालन समिति” के हस्तक्षेप से टकराव टला
(सुल्तानपुर)कुड़वार नाका के करीब पुलिस लाइन के निकट शेरा वाली माता की स्थापना के पूर्व रोका गया डीजे।भक्तों में उबाल।कोतवाली के निकट रोका गया नियम विपरीत बजने वाला डीजे। माता की मूर्ति सवार ट्रैक्टर पर लगा ब्रेक।हालांकि कुछ देर तर्क कुतर्क होने के बाद नव गठित संचालन समिति ने हस्तक्षेप किया।संगठन से जुड़े प्रशांत कसौंधन व उनकी टीम के प्रयास से बात बन गयी।प्रशांत कसौंधन ने अपील करते हुए जयकारा लगाते भक्तों को भरोसे में लिया और डीजे को नियम संगत बजाने की अपील किया।हालांकि नगर कोतवाल और बस स्टेशन चौकी प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने शेरावाली कमेटी के भक्तों को समझाने में सफल रहे।रोड पर भीड़ को तीतर बितर किया गया।और कारवाँ शांति से गुजर गया।