सुल्तानपुर-महंगाई पर केन्द्र सरकार को मुंह चिढ़ाती लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय,जिलाधिकारी कार्यालय से सटी वाल पर यूथ काँग्रेस द्वारा लगायी गयी है होर्डिंग,होर्डिंग में केन्द्र सरकार व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर की गई है टिप्पड़ी,यूथ काँग्रेस द्वारा लगायी गयी होर्डिंग से जिला प्रशासन व भाजपा नेता बेखबर।