

(सुल्तानपुर)एसडीएम सदर सीपी पाठक और तहसीलदार विदुषी सिंह के निर्देश पर दुबेपुर ब्लॉक के अमहट स्थित तलाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पक्के निर्माण पर बुलडोजर चल गया। आज लोहरामऊ स्थित सूदापुर गांव के पास तालाब की जमीन पर भी अवैध निर्माण कर छत डालने जा रहे एक दुकान पर बुलडोजर चला । इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपांकर, नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव तथा सुरक्षा व्यवस्था देख रहे कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल व भारी पुलिस बल मौजूद रहे।एसडीएम सीपी पाठक ने बताया कि इससे पूर्व क़ानूपुर में ध्वस्त हुआ है अवैध निर्माण।आने वाले चंद दिनों में अतिक्रमण करके सरकारी जमीन कब्जा कर निर्माण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
जीएस लैंड हो या नजूल, यह हमेशा सरकार की रही है ।इस पर कब्जा किसी भी कीमत पर होने नही दिया जाएगा।वहीं लोहरामऊ बाजार में भीड़ लगाकर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे उत्पातियों को कोतवाली देहात पुलिस ने डपटकर खदेड़ दिया।इस मौके पर दर्जनों महिला पुलिस भी मौजूद रहीं।