【सुल्तानपुर】नगर कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति के काउंटर पर बैठी वर्दीधारी ने घंटों पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठाया ।शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी करीब आधा दर्जन महिलाएं प्रताड़ना से संबंधित एक दरखास लेकर गई थी।

लेकिन उन्हें घंटों चबूतरे पर बिठाए रखा गया।यह सभ्रांत महिलाएं इस दरमियान आने जाने वाले लोग को देखकर झेंप खाती रही ।बताते चलें कि बीजेपी की योगी सरकार ने महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए अलग से एक मिशन शक्ति काउंटर बनाया। जहां पर उन्हें गुलाबी कलर की पर्ची रिसीविंग के तौर पर काट कर दे दी जाती है। लेकिन नगर कोतवाली में ऐसा नहीं है
पता तो अभी चला है कि इसके पूर्व इन महिलाओं को महिला थाना भेजा गया था
सभी फरियाद लेकर गई थी लेकिन वहां भी उनसे दुर्व्यवहार करके नगर कोतवाली भेज दिया गया।पता चला हैं कि मोहल्ले में अराजकता फैलाने का आरोप एक महिला पर लगा है।