
बीते हफ्ते लापता व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नही, आखिरी बार जिस व्यक्ति के साथ देखा गया उसे बस स्टेशन पर परिजनों ने पकड़ा
(सुल्तानपुर)आखिरी समय जिस व्यक्ति के साथ लापता व्यक्ति देखा गया था ।उसे पीड़ित परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को सौंपा था लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति को मानसिक विक्षिप्त बताते हुए छोड़ दिया ।पता चला है कि इसी बात पर भड़के परिजनों ने शनिवार को बस अड्डे पर जमकर बवाल काटा ।उन्होंने डायल 112 की मदद से उक्त व्यक्ति को फिर से कस्टडी में कराया बताया ।जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति प्रतापगढ़ जनपद का है । पता चला है कि बीते 23 अक्टूबर को शाहपुर स्थित नानेमऊ गांव में स्थापित इंडियन बैंक कर्मी रिंकू कुमार(43) गायब हो गए थे। पीड़ित पत्नी प्रतिभा निवासी बढैय्यावीर के गायब होने पर उनकी पत्नी ने नगर कोतवाली में अगले रोज तहरीर देकर लापता पति के खोजने की गुहार लगाई ।लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका था । इधर परिजनों का आरोप है कि पकड़ा गया व्यक्ति ही राज खोल सकता है । लेकिन पुलिस पूरे मामले को छिपाने में लगी है।