
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे से ली जानकारी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :- भारत को कब मिलेगी कोरोना की दूसरी लहर से राहत? वैज्ञानिकों ने बताया सही समयमुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें :- COVID-19 in India: कोरोना हुआ बेकाबू! 24 घंटे में 4.01 लाख केस, रिकॉर्ड 4 हजार से ज्यादा मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4,187 कोविड मरीजों की जान गई है. इस दौरान 3,18,609 कोरोना मरीज ठीकहुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 37 लाख के पार पहुंच गई है.