सुल्तानपुर। जयसिंहपुर थाना अंतर्गत सरतेजपुर गांव में 23 वर्ष से चल रहे जमीनी विवाद में 5 अप्रैल को हुए अदालत के आदेश का पालन करने हेतु पहुंचे कोतवाल हीरा सिंह ने दल बल के साथ मौके पर विवादित भूमि पर सरहंग वादी हरिराम तिवारी द्वारा किये गए अवैध कब्जे को हटवाया और कड़ी फटकार लगाई ..साथ ही हिदायत देते हुए आगे से माननीय न्यायालय के स्थगनादेश का विधिपूर्वक पालन करने को कहा..करीब 2 घंटे चली इस कार्यवाही के दौरान वादी ने तमाम हथकंडे अपनाने का विफल प्रयास किया। बताते चलें कि इस चर्चित मामले में प्रतिवादी हरिदत्त तिवारी के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने न्यायालय के समक्ष वादी द्वारा अवैध कब्जे को हटवाने का प्रार्थनापत्र फरवरी 2019 को दिया था जिस पर जांचोपरांत माननीय न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अप्रैल 2021 में कब्जा हटवाने का आदेश दिया था।