सुल्तानपुर
बस स्टैंड के सामने स्थित विवादित पूर्ववर्ती खादी भंडार बिल्डिंग को गुपचुप तरीके से गिराकर कॉम्प्लेक्स बनाने पर भन्नाया लोक निर्माण विभाग !
◆ निर्माणकर्ता अनीता गुप्ता को भेजा ‘रिमाइंडर’
३ दिन के भीतर जवाब न देने पर होगा रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट के तहत एक्शन।
■ गत फरवरी माह में ही लोनिवि प्रांतीय खंड के अभियंता ने भेजी थी बिल्डिंग तोड़ निर्माण कराने पर नोटिस, जिसका जवाब देने के बजाय कथित खरीदार ‘छप्पनभोग’ के मालिक ने अनसुनी की नोटिस।
■ बगैर अनुमति लोनिवि के सड़क क्षेत्र में हो रहे निर्माण पर एसडीएम को करा चुके हैं अवगत
■ बस स्टैंड के उत्तरी गेट के सामने है पूर्ववर्ती खादी भंडार बिल्डिंग।