रिपोर्ट योगेश यादव
सुल्तानपुर। गैर जनपद गए अफसर के खिलाफ युवक मुखर हो गया है ।खनन और जमीनों की अदला बदली के कार्यो में फायदा उठाने वाले व साहब के कारखास रहे युवक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एफआइआर में आरोपी बनाये जाने पर तिलमिलाया युवक सबूतों के साथ लखनऊ हाई कोर्ट जा पहुंचा है ।बीते दिन की लिखा पढ़ी के बाद युवक के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में पिटिशन दाखिल किया है ! उस याचिका में उसमें घूसखोरी का काला चिट्ठा खोल दिया है। उसमें बताया गया है कि सुल्तानपुर में उससे एक अधिकारी ने कैसे लाखों वसूले?फिलहाल यह पूरा मामला अब हाई प्रोफाइल होता जा रहा है ।सूत्र तो यह भी बता रहे कि मामला सुर्खियों में आने के बाद युवक पर अब स्थानीय स्तर पर दबाव डाले जा रहा है।लेकिन युवक का कहना है कि जब तक उसके पैसे मिल नहीं जाएंगे तब तक वह कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा। समाज में उसकी मानहानि भी हो रही है। मामले को फेस करना अब उसकी मजबूरी बन चुकी है।