
sultanpur
गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाले साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्र स्नान और जलपान के पहले नियमित रूप से स्वच्छता श्रमदान में शामिल होते हैं और चयनित स्थान पर या फिर श्री सीता कुंड धाम पर पूरी साफ सफाई करने के बाद ही किसी कार्य को करते हैं,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि उनकी यह निष्ठा और समर्पण विगत १२ वर्षों से अनवरत जारी है और जिसकी सराहना केवल जनपद वासी ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर होती है और बहुत से संगठन अब उसका अनुसरण भी करने लगे हैं,,श्रमदान के साथ-साथ उस वक्त उपस्थित लोगों को ना केवल स्वच्छता का महत्व बताते हैं बल्कि उन्हें स्वच्छता श्रमदान में शामिल होने के लिए प्रेरित भी करते हैं,रविवार १७ अप्रैल को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान भी प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन की अनुपस्थिति में वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान एवं राजेश पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें मुन्ना सोनी,सेनजीत कसौंधन दाऊ,अजीत शर्मा,जयनाथ,आलोक तिवारी,अमित पांडेय,संतोष अग्रहरि, आदित्य,तेजस्व पांडेय,अर्जुन यादव,अभय,वैभव,आयुष,हैप्पी,ध्रुव,पीयूष,हर्ष आदि शामिल हुए।।