गोमती मित्रों ने दी बधाई,गोमती स्वच्छता की याद दिलाई
सुल्तानपुर ।गोमती मित्र मंडल परिवार ने अपने साप्ताहिक श्रमदान के दिन नई सरकार और उसके मुखिया को बधाई देते हुए गोमती स्वच्छता मिशन को और तेज करने और गोमती की धारा में पूरे क्षेत्र में गिर रहे नालों को बंद करने की मांग की,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने नगर क्षेत्र के सीता कुंड धाम पर पक्के घाट,सीढियां और सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करने की अपनी पुरानी मांग की याद दिलाई,गोमती मित्रों ने एक स्वर में इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौंधन,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,सेनजीत कसौंधन दाऊ,सौरभ गुप्ता,पवन मौर्या,प्रभात शर्मा,राज मिश्रा,प्रांजल,अमित पांडेय,तेजस्व पांडेय वासू,अभय मिश्रा आदि।।