बस्ती से बड़ी खबर
दुबौलिया पुलिस ने 267 ग्राम चरस के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बस्ती जिले में गांजा स्मैक और चरस का बढ़ता कारोबार बरबाद हो रहे युवा
गांजा स्मैक तस्करों के लिए हरैया और छावनी थाना क्षेत्र बना सुरक्षित ठिकाना
गांजा स्मैक के स्प्लेयरों में हरैया और छावनी के कई सफेदपोश लोग भी शामिल
स्थानीय पुलिस जानकर भी गांजा स्मैक तस्करों पर नही डाल रही हाथ
हरैया तिराहा बभनान में पटरी के पश्चिम तरफ गुमटी के पास से किया गिरफ्तार
स्मैक के साथ आशीष निवासी पिपरी थाना पुराकलंदर जिला अयोध्या गिरफ्तार
चरस के साथ अंशु ग्राम पायकापुर भीम यादव पूरेझरिहर थाना दुबौलिया गिरफ्तार।