[ad_1]

स्पा सेंटर में ग्राहक से 5000 से 6000 रुपये लिए जाते थे.
पुलिस (Police) ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तार किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 12:26 AM IST
ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म स्थित चल रहा था धंधा
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगत फार्म स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का अड्डा चल रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई और सोमवार शाम स्पा सेंटर पर छापा मारा गया. सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस ने 11 पुरुषों (ग्राहक) और सात महिलाओं (कॉल गर्ल) को गिरफ्तार किया है.
थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा !
स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार मे लिप्त 07 महिलाओं समेत 18 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18 मोबाइल, 114019 रूपये, 02 DVR, रजिस्टर तथा ग्राहक फार्म, आभूषण तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/saZ0LZ1iPC— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 7, 2020
ग्राहकों से होती थी इतनी वसूली
इस मामले पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा करते कहा,’ पूछताछ के दौरान पता चला है कि लड़कियां प्रति ग्राहक 5000 से 6000 हजार रुपये वसूल करती थीं. इनके पास से 18 मोबाइल, लैपटॉप, 114019 रुपये, 2 डीवीआर( DVR), रजिस्टर और ग्राहक फार्म के अलावा आभूषण व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन व लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा संकलित है और जांच के दौरान पता चला है कि संबंधित स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे. पुलिस उन सभी लोगों का ब्योरा एकत्र कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी.
[ad_2]
Source link