-पच्चीस रुपए प्रति झंडा वसूली का आदेश, हैरत में पड़े प्रधान और सचिव
सुल्तानपुर। घर घर मुफ्त में बांटा गया तिरंगा अब प्रधानों और सचिवों के गले का फांस बन गया है। ब्लॉकवार झंडा की वसूली शुरू कर दी गई है, इसके लिए एडीओ पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है। जितना दबाव प्रधानों पर हर घर तिरंगा झंडा लगाने का था, उससे कहीं ज्यादा सख्ती अब वसूली के लिए दिखाई जा रही है। भदैया ब्लॉक के कुछ प्रधानों ने बताया कि पच्चीस रुपए प्रति झंडा वसूल किया जा रहा है।
ग्रामीण पैसा देने के लिए तैयार नहीं हैं, मांगने पर उल्टे गांव वाले तरह तरह की बातें सुना देते हैं। मजबूरन अपने पास से एडीओ पंचायत को भुगतान करना पड़ रहा है।
वहीं इस बाबत एडीओ पंचायत सतीश चन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक झंडे का पैसा वसूला जा रहा है। जिस गांव में ब्लॉक से जितना झंडा गया है उसका भुगतान करना पड़ेगा। प्रधान और सचिव ग्रामीणों से पैसा वसूल कर जमा करें। इसकी रशीद भी उन्हें दी जाएगी।