ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट :- अफसर खान
दबंग प्रधान के डर से सच बोलने से जनता को डर लग रहा
फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही करने का मामला आया प्रकाश में
जाँच से नाराज ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक ने पत्रकार राज कमल यादव को फर्जी केस में फंसाने के लिए थाने मे दी तहरीर
प्रधान का भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को मिली जाने से मारने की धमकी
पत्रकार ने मिली धमकी को लेकर बल्दीराय थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की
जब पत्रकार ने कल बल्दीराय थाने में तहरीर दी तो आज थानाध्यक्ष को याद आया कि
प्रधानाध्यापक ने 1 तारीख को पत्रकार के खिलाफ तहरीर दी थी
पत्रकार ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पिछले महीने में शिक्षा अधिकारी को लिखित तहरीर देकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था
पत्रकार ने प्रधान के खिलाफ दी तहरीर तो थानाध्यक्ष बल्दीराय अध्यापक की बात क्यों कर रहे हैं
कहीं ऐसा तो नहीं है प्रधान को बचाने के लिए बल्दीराय थानाध्यक्ष द्वारा यह हथकंडा अपनाया जा रहा है
कहीं ना कहीं यह साबित होता है कि निष्पक्षता से पत्रकारिता करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है
जहां एक तरफ हाईकोर्ट के द्वारा बयान दिया जाता है कि पत्रकार को पत्रकारिता करने से ना रोका जाए
हाई कोर्ट के द्वारा बताए गया है कि पत्रकार को निष्पक्षता से पत्रकारिता करने दें
पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता से पत्रकारिता करने मे पत्रकार का साथ देना चाहिए
पता नहीं ऐसा क्यों पुलिस प्रशासन करती है जब पत्रकार कि बात आती है तो पुलिस प्रशासन पत्रकार का समर्थन ना करके विपक्ष का साथ देते है
पुलिस और पत्रकारों का रिश्ता चोली और दामन का रिश्ता माना जाता है
एक पत्रकार ही है जो क्षेत्र में भ्रष्टाचार को उजागर करता है और पुलिस प्रशासन को भी क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार का पता चलता है
सुल्तानपुर।हम आपको यह बताते चलें कि यह पूरा मामला बल्दीराय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है
प्रधान के द्वारा राज कमल यादव पत्रकार से गाली ग़लौज किया गया था वहां के आस पास लोंगो ने बताया कि प्रधान ने राज कमल पत्रकार से गाली ग़लौज किया था ऑडियो मे जनता से फ़ोन पर बात करने पर बताया गया कि वहां प्रधान ने गाली ग़लौज किया था लेकिन जनता प्रधान के डर से कुछ नहीं बोल रही है ऑडियो मे बात करने से पता चल रहा है कि प्रधान से जनता डरती है।