बीते हफ्ते गांव का दबंग ट्रक मालिक जबरन ले गया था गैर प्रान्त
रिपोर्ट:-योगेश यादव
किशोर को प्रताड़ित कर दी गयीं यातना
किशोर का मोबाइल भी दबंग ने किया जब्त
किशोर को बेचने वाले गिरोह से जुड़ सकता है तार!
नगर कोतवाली पहुँचे परिजन, जमा भीड़!
पीड़ित किशोर चुनहा पुल स्थित दुर्ग बक्श का पुरवा निवासी
किशोर के सीने पर दोनों पैरों से रखता था अपना वजन,मेडिकल में होगी चोटों की पुष्टि
प्रभारी नगर कोतवाल जी●सी●अग्निहोत्री ने कहा परिजन तहरीर लिख रहे, मुकदमा लिखा जाएगा।